दुनिया के सबसे महान और बेहतरीन निवेशक वॉरेन बफेट 30 अगस्त, को संयुक्त राज्य अमेरिका के ओमाहा के नेब्रास्का टाउन में जन्में थे। उनके पिता हावर्ड बफेट भी शेयर बाजार में एक निवेशक और सलाहकार के तौर पर काम करते थे। वहीं वॉरेन बफेट ने भी आगे चलकर अपना करियर शेयर बाजार में भी बनाने का फैसला लिया।.