चेतन भगत की सारी रचनाएँ युवाओं के क्रियाओं पर निर्भर हैं, इनके उपन्यास वर्तमान दौर के युवा और उनकी सोच को परिलक्षित करते हैं, यह अंग्रेज़ी के मुख्य अखबारों में अपना कालम लिखते है जिससे इनकी रचनाएँ अख़बार के माध्यम से भी लोगों के बीच पहुंचती है! यह एक प्रसिद्ध उपन्यासकार है! Filed Under: Biography.